
gmedianews24.com/नई दिल्ली। टैरिफ वॉर की तल्खी के बीच भारत की प्रमुख विमान निर्माता कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक (GE) के बीच जेट इंजन सौदे फाइनल स्टेज में हैं।
एचएएल सूत्रों के अनुसार सबसे बड़ा सौदा जेट GE-414 इंजन का होने जा रहा है। यह इंजन भारत के 5वीं पीढ़ी के स्वदेशी लड़ाकू विमान एम्का (Advanced Medium Combat Aircraft – AMCA) में इस्तेमाल होगा।
सूत्रों के मुताबिक, GE ने इस इंजन की 80% तकनीकी ट्रांसफर HAL की शर्त मान ली है। अब सौदे में यह तय किया जाएगा कि GE अपने अन्य पार्टनर्स के साथ तकनीक ट्रांसफर की सहमति खुद लेगी या HAL को बातचीत में सहयोग देगी।
इस करार के बाद GE-414 इंजन का उत्पादन भारत में ही संभव हो सकेगा। एचएएल ने पहले ही 10 GE-414 इंजन खरीद लिए हैं ताकि एम्का विमान का विकास समय पर जारी रह सके।