[metaslider id="31163"]
Featuredदेश

आईपीएल देखना हुआ महंगा : टिकटों पर अब 40% जीएसटी, आम क्रिकेट मैचों पर लागू नहीं होगा नया नियम

gmedianews24.com/नई दिल्ली। अब क्रिकेट फैंस को आईपीएल मैच देखने के लिए जेब ज्यादा ढीली करनी होगी। जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में फैसला लिया गया है कि आईपीएल जैसे प्रीमियम खेल आयोजनों को लग्जरी एक्टिविटी की श्रेणी में रखते हुए टिकटों पर जीएसटी की दर 28% से बढ़ाकर 40% कर दी गई है। इस फैसले की जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 3 सितंबर को दी।

नई व्यवस्था के मुताबिक, आईपीएल जैसे टूर्नामेंट को अब तंबाकू उत्पादों और कसीनो जैसी सेवाओं की कैटेगरी में रखा गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि आम क्रिकेट मैचों पर अभी भी 18% जीएसटी ही लागू रहेगा।

सिनेमा प्रेमियों को राहत

जीएसटी काउंसिल ने सिनेमा टिकटों पर भी बड़ा फैसला लिया है। अब 100 रुपए तक की टिकट पर सिर्फ 5% जीएसटी लगेगा, जो पहले 12% था। वहीं, 100 रुपए से अधिक की टिकटों पर पहले की तरह 18% जीएसटी ही लागू रहेगा।

Related Articles

Back to top button