[metaslider id="31163"]
Featuredछत्तीसगढ़

कोरबा : तीन सवारी वाहनों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 299 वाहन चालकों पर कसा शिकंजा

gmedianews24.com/कोरबा। जिले में “सजग कोरबा अभियान” के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में 01 अगस्त से 28 अगस्त 2025 तक विशेष अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान तीन सवारी बैठाकर दोपहिया वाहन चलाने वाले 299 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 128 एवं 177 के तहत कार्यवाही की गई। इसमें विशेष रूप से थाना दीपका में 51, थाना कोतवाली में 38 और थाना कटघोरा में 35 मामलों में चालानी कार्रवाई की गई।

Related Articles

Back to top button