[metaslider id="31163"]
Featuredछत्तीसगढ़

पुल बहने से आवागमन ठप, जान जोखिम में डाल ग्रामीण कर रहे आवाजाही

gmedianews24.com/सूरजपुर. लगातार बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मदनगर से राजपुर बलरामपुर को जोड़ने वाला पुल बहने से आवागमन ठप हो गया है. जान जोखिम में डालकर ग्रामीण पुल के एक हिस्से से आना-जाना कर रहे. यह मामला प्रतापपुर ब्लाक के मदननगर गांव का है.

बस से आवागमन करने के लिए ग्रामीणों को पांच किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही. ग्रामीणों ने जनपद सीईओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक माह पहले सीईओ को पुल के बारे में सूचना दी गई थी, लेकिन सीईओ ने कोई पहल नहीं की.

Related Articles

Back to top button