
gmedianews24.com/श्रीहरिकोटा, 30 जुलाई 2025। भारत और अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसियों — ISRO और NASA — ने मिलकर अब तक का सबसे महंगा और पावरफुल अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट NISAR (NASA-ISRO Synthetic Aperture Radar) आज सफलता पूर्वक लॉन्च कर दिया। इस ऐतिहासिक मिशन पर 1.5 बिलियन डॉलर यानी करीब 12,500 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।
निसार को बुधवार शाम 5:40 बजे आंध्रप्रदेश स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से GSLV-F16 रॉकेट के माध्यम से लॉन्च किया गया। लॉन्च के लगभग 18 मिनट बाद रॉकेट ने सैटेलाइट को 743 किलोमीटर ऊंचाई पर सन-सिंक्रोनस ऑर्बिट (Surya-samkalin kachha) में सफलतापूर्वक स्थापित किया।