
gmedianews24.comवॉशिंगटन/नई दिल्ली, 30 जुलाई 2025। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि अमेरिका 1 अगस्त से भारत से आयात होने वाले सामानों पर 25% टैरिफ (शुल्क) लगाएगा। ट्रम्प ने इसका कारण भारत द्वारा रूस से हथियार और तेल की खरीद को बताया है।
ट्रम्प ने अपनी पोस्ट में लिखा –
“भारत, अमेरिका का दोस्त है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में अमेरिका ने भारत के साथ कम व्यापार किया है क्योंकि भारत के टैरिफ बहुत ज्यादा हैं। इसके अलावा भारत की नीतियां अमेरिकी कंपनियों के लिए रुकावट पैदा करती हैं।”