[metaslider id="31163"]
Featuredछत्तीसगढ़

कैबिनेट की बैठक में हुए अहम फैसले: नवा रायपुर में बनेगी क्रिकेट एकेडमी, रेत खदानों के आवंटन में होगा बदलाव

gmedianews24.com/रायपुर, 30 जुलाई 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित कैबिनेट बैठक में सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। इस बैठक में सभी मंत्रीगण मौजूद रहे और राज्यहित से जुड़े विभिन्न प्रस्तावों पर विचार किया गया।

बैठक में क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए नवा रायपुर के परसदा क्षेत्र में एक आधुनिक क्रिकेट एकेडमी की स्थापना को मंजूरी दी गई। इसके लिए 7.96 एकड़ भूमि का आबंटन किया गया है। इस एकेडमी के निर्माण से छत्तीसगढ़ के उभरते क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रशिक्षण की बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।

इसके अलावा, राज्य में लगातार सामने आ रहे अवैध रेत खनन और परिवहन के मामलों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने रेत खदानों के आवंटन की प्रक्रिया में बड़े बदलाव की घोषणा की है। अब रेत खदानों का आवंटन इलेक्ट्रॉनिक नीलामी (ई-ऑक्शन) के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए प्रस्तावित नियमों में संशोधन को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है।

Related Articles

Back to top button