
gmedianews24.com/नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद में जोरदार बहस जारी है। जहां सत्ता पक्ष आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कर रहा है, वहीं विपक्ष भी इस गंभीर मुद्दे पर अपनी आवाज बुलंद कर रहा है। इसी क्रम में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी सोमवार को इस विषय पर चर्चा में भाग लिया।
राहुल गांधी ने क्या कहा?
राहुल गांधी ने अपने वक्तव्य में पहलगाम हमले को “क्रूर और निर्दयी” बताया और कहा कि यह हमला पाकिस्तान सरकार द्वारा योजनाबद्ध तरीके से किया गया था।
“यह सिर्फ एक आतंकी हमला नहीं, बल्कि एक साफ़-सुथरी साजिश थी, जो पाकिस्तान की सरकार और वहां की एजेंसियों द्वारा आयोजित की गई। भारत को इस साजिश का करारा जवाब देना होगा,” राहुल गांधी ने कहा।
राष्ट्र की सुरक्षा से समझौता नहीं
राहुल गांधी ने सरकार से यह भी मांग की कि वह सेना और खुफिया एजेंसियों को पूरा सहयोग दे ताकि आतंकी नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में पूरा विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है, लेकिन पारदर्शिता और जवाबदेही भी जरूरी है।