
gmedianews24.com/बिलासपुर, 28 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जहां मस्तूरी-रायपुर नेशनल हाईवे पर बैठे 23 गायों को एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में 18 गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। घटना चकरभाठा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
सुबह जब लोगों ने हाईवे पर खून से लथपथ गायों के शव देखे, तो इलाके में हड़कंप मच गया। तुरंत गौ सेवकों को सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही गौ सेवक मौके पर पहुंचे और सड़क किनारे गड्ढा खोदकर मृत गायों का अंतिम संस्कार किया। घायलों का इलाज कराया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद वाहन का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के आधार पर आरोपी वाहन चालक की तलाश में जुटी है। वहीं गौ सेवकों और स्थानीय लोगों ने चकरभाठा पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।