
gmedianews24.com/कोरबा, 28 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सोमवार को एक हृदयविदारक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ बाइक पर सवार तीन युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह हादसा पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पाली-दीपका मुख्य मार्ग पर ग्राम बांधाखार स्थित तिवरता पेट्रोल पंप के पास हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चारों युवक-युवतियां एक ही बाइक पर सवार होकर ग्राम कनकी में लगे श्रावण मेले को देखने जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीनों युवतियों को गंभीर चोटें आईं। घायल युवतियों को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।