
gmedianews24.com/नई दिल्ली, 28 जुलाई 2025। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कैश कांड के आरोपी इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस यशवंत वर्मा से तीखे सवाल पूछे। कोर्ट ने पूछा – “आप इन-हाउस जांच कमेटी के सामने क्यों पेश हुए? क्या आपने पहले कमेटी से फैसला अपने पक्ष में लाने की कोशिश की थी?”
यह सवाल तब आया जब जस्टिस वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर इन-हाउस जांच कमेटी की रिपोर्ट और उनके खिलाफ महाभियोग की सिफारिश को रद्द करने की मांग की। उल्लेखनीय है कि इस रिपोर्ट में जस्टिस वर्मा को नकदी बरामदगी के मामले में दोषी ठहराया गया है।