
gmedianews24.com/श्रीनगर, 28 जुलाई 2025। भारतीय सेना ने सोमवार को चलाए गए ऑपरेशन महादेव में आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। श्रीनगर के लिडवास क्षेत्र में छिपे तीन पाकिस्तानी आतंकियों को सेना ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। चिनार कॉर्प्स ने इस ऑपरेशन की जानकारी X (पूर्व ट्विटर) पर साझा की है।
सूत्रों के अनुसार, मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान हाशिम मूसा के रूप में हुई है, जो इस वर्ष हुए पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था। दूसरा आतंकी 2024 में सोनमर्ग सुरंग प्रोजेक्ट पर हुए हमले में शामिल बताया जा रहा है। हालांकि, इनकी आधिकारिक पुष्टि सेना द्वारा मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद किए जाने की संभावना है।
भारी मात्रा में हथियार बरामद
मुठभेड़ स्थल से अमेरिकी M4 कार्बाइन, एक AK-47 राइफल, कुल 17 राइफल्स और कई हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। इसके अलावा कुछ संदिग्ध दस्तावेज और अन्य सामग्रियां भी सुरक्षाबलों को मिली हैं। आर्मी प्रवक्ता ने बताया कि मृत आतंकियों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है।