
gmedianews24.com/कोरबा। जिले में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने दीपका-कुचेना-इमलीछापर क्षेत्र के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बारिश के तेज बहाव के कारण इस क्षेत्र की एक मुख्य सड़क का बड़ा हिस्सा बह गया है। यह सड़क एनटीपीसी रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से होकर गुजरती है, जहां बीते दो वर्षों से नई गेवरा रोड-पेंड्रा रेलवे लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है।
रेलवे लाइन बिछाने के लिए की गई खुदाई से सड़क किनारे गहरे गड्ढे बन गए हैं। भारी बारिश ने इन गड्ढों को और खतरनाक बना दिया है। नतीजा यह है कि सड़क का एक हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया है, जिससे अब चारपहिया वाहन और बड़े ट्रक आदि का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। बाइक सवार स्थानीय लोग मजबूरी में जान जोखिम में डालकर इस क्षतिग्रस्त मार्ग को पार कर रहे हैं।