
gmedianews24.com/कोरबा। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिनदहाड़े एक व्यवसायी के घर चाकू की नोक पर लूट का प्रयास किया गया। मौके पर समय रहते पहुंची पुलिस ने आरोपी को फिल्मी अंदाज में पकड़कर बड़ी वारदात को टाल दिया। यह घटना आरपी नगर फेज-2 इलाके की है, जहां आरोपी घर में घुसकर वारदात को अंजाम देने वाला था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, व्यवसायी नीरज भोजसिया के घर पर परिजन एक रिश्तेदार से मोबाइल पर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान आरोपी चाकू लेकर घर के अंदर दाखिल हुआ और लूट की नीयत से डराने-धमकाने लगा। मोबाइल पर बात कर रहे रिश्तेदार को कुछ अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस तत्काल हरकत में आई और आरपी नगर स्थित घर पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान खरसिया के केनाभाठा निवासी राजेश बंजारे के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है कि वह अकेला था या उसके साथ कोई और भी शामिल था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।