
gmedianews24.com/कोरबा, 25 जुलाई 2025। जिले के करतला ब्लॉक में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम सुखरीखुर्द निवासी 32 वर्षीय युवक राजेश मनेवार सोन नदी में बह गया। वह आज सुबह अपने दोस्तों के साथ घूमने गया था, तभी अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से हादसा हो गया।
स्थानीय लोगों और परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना उरगा पुलिस को दी, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। लेकिन नदी में तेज बहाव के चलते बचाव कार्य में कठिनाई हो रही है। अब तक युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
घिनारा नाला बना मुसीबत
बारिश के चलते घिनारा नाला भी उफान पर है, जिससे आधा दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क पूरी तरह टूट गया है। ग्रामीणों को आवागमन के लिए लंबा रास्ता अपनाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल बरसात में यह नाला भर जाता है, लेकिन अब तक स्थायी समाधान नहीं किया गया है। उन्होंने नाले पर पुल निर्माण और सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।