
gmedianews24.com/रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉरपोरेशन (CGMSC) द्वारा प्रदेश के विभिन्न शासकीय अस्पतालों में सप्लाई किए गए सर्जिकल ब्लेड के एक बैच में जंग लगने की शिकायत सामने आने के बाद पूरे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। मरीजों की सुरक्षा को देखते हुए इस बैच के सभी ब्लेड तत्काल प्रभाव से वापस मंगवा लिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, साइज-22 के सर्जिकल ब्लेड, बैच नंबर G409 हाल ही में CGMSC द्वारा राज्य के कई अस्पतालों में वितरित किए गए थे। लेकिन कुछ अस्पतालों में इन ब्लेड्स में जंग लगे होने की शिकायत मिली, जिससे ऑपरेशन के दौरान संक्रमण का खतरा उत्पन्न हो सकता था।
शिकायत मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और CGMSC के अध्यक्ष दीपक महस्के ने इस मामले में तत्काल संज्ञान लिया और खराब बैच के ब्लेड्स को सभी अस्पतालों से वापस मंगवाने के निर्देश दिए। साथ ही, इस बैच के ब्लेड्स के उपयोग पर रोक लगा दी गई है।