
gmedianews24.com/नई दिल्ली। ऑनलाइन फैशन रिटेल प्लेटफॉर्म मिंत्रा (Myntra) और उसकी सहयोगी कंपनियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के तहत करीब 1,654 करोड़ रुपए के विदेशी मुद्रा उल्लंघन का केस दर्ज किया है। ईडी की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कंपनी ने एफडीआई नियमों का उल्लंघन करते हुए होलसेल कैश एंड कैरी के नाम पर मल्टी ब्रांड रिटेल बिजनेस चलाया, जो कि भारत की विदेशी निवेश नीति के खिलाफ है।
सूत्रों के अनुसार, ईडी ने मिंत्रा डिजाइन्स प्राइवेट लिमिटेड और उसकी सहयोगी कंपनियों के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और वित्तीय रिकॉर्ड्स जब्त किए हैं। अब इनकी गहराई से जांच की जा रही है कि क्या कंपनी ने विदेशी निवेश (FDI) का दुरुपयोग किया है या फिर नियमों को नजरअंदाज कर कारोबार संचालित किया।
ईडी की इस कार्रवाई से ई-कॉमर्स सेक्टर में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि मिंत्रा ने जिन विदेशी फंड्स का इस्तेमाल किया, उनकी अनुमति और उपयोग की प्रक्रिया में भारी अनियमितता बरती गई हो सकती है। अधिकारियों का कहना है कि यह मामला गंभीर है और जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।