
gmedianews24.com/अहमदाबाद। बुधवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट ATR-76 में उड़ान भरने से ठीक पहले इंजन में आग लग गई। यह फ्लाइट अहमदाबाद से दीव के लिए रवाना हो रही थी, जिसमें 60 यात्री सवार थे।
जानकारी के मुताबिक, विमान सुबह करीब 11 बजे रनवे पर टेकऑफ की तैयारी कर रहा था, तभी पायलट ने इंजन में गड़बड़ी और आग की आशंका पर तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को इमरजेंसी ‘मेडे’ कॉल भेजा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उड़ान को तुरंत रोका गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन यात्रियों में भय और तनाव का माहौल देखा गया। इंडिगो की टेक्निकल टीम और विमानन नियामक एजेंसियां इस घटना की जांच में जुट गई हैं।
एक दिन पहले भी सामने आया था एयर हादसा
गौरतलब है कि मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर भी एक बड़ा हादसा टल गया था, जब हॉन्गकॉन्ग से आई एयर इंडिया फ्लाइट-315 की लैंडिंग के तुरंत बाद ऑक्सिलरी पावर यूनिट (APU) में आग लग गई थी। APU यूनिट विमान की टेल यानी पीछे के हिस्से में होती है, और वहां आग लगना विमान की संरचना को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है।