[metaslider id="31163"]
Featuredदेश

प्रगनानंदा का कमाल: मैग्नस कार्लसन को हराया, तीनों फॉर्मेट में रचा इतिहास

.gmedianews24.com/नई दिल्ली/लास वेगास। भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर. प्रगनानंदा ने एक बार फिर विश्व शतरंज जगत को चौंका दिया है। उन्होंने लास वेगास में चल रहे फ्रीस्टाइल चेस ग्रैंड स्लैम टूर में दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हरा दिया। प्रगनानंदा ने पांच बार के विश्व चैंपियन को केवल 39 चालों में मात देकर भारतीय शतरंज को गौरवांवित किया।

19 वर्षीय प्रगनानंदा ने यह जीत टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज के चौथे राउंड में दर्ज की। इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को प्रत्येक गेम के लिए 10 मिनट का समय और हर चाल पर 10 सेकंड की अतिरिक्त बढ़त मिलती है। यह फॉर्मेट खिलाड़ियों की रणनीतिक सोच और त्वरित निर्णय क्षमता की असली परीक्षा है।

इस जीत के साथ प्रगनानंदा ने टूर्नामेंट में 4.5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर कब्जा जमा लिया है। कुल आठ खिलाड़ियों के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में प्रगनानंदा लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button