[metaslider id="31163"]
Featuredछत्तीसगढ़

50 फीट गहरे राख के गड्ढे से मिला अज्ञात शव

gmedianews24.com/कोरबा जिले में मारपीट, हादसा और जुआ खेलने के 3 अलग-अलग मामले सामने आए है। पहला मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है जहां रिसदी लालघाट डेंगुरनाला के पास राख में लिपटा एक अज्ञात शव मिला है जिसमें पुलिस ने पानी भरे गड्ढे में गिरने से युवक के मौत की आशंका जताई है।

दूसरे मामले में हरदीबाजार बस स्टैंड स्थित सांई भोजनालय में 2 युवकों ने भोजनालय के विकलांग संचालक अशोक कुमार जायसवाल (70 साल) को बर्तन से मारा। दोनों ने मुर्गी रोटी ऑर्डर किया था लेकिन बिलिंग से कम पैसा दे रहे थे, विरोध करने पर मारपीट की।

वहीं, तीसरे मामले में कटघोरा थाना पुलिस ने जुआ खेलते 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक लाख रुपए से अधिक नकद, 17 बाइक और एक कार जब्त की है। सभी जुआरी पहाड़ के ऊपर टेंट लगाकर जुआ खेल रहे थे।

Related Articles

Back to top button