[metaslider id="31163"]
Featuredछत्तीसगढ़

दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार वाहन ने 20 से ज्यादा मवेशियों को कुचला, 17 की मौके पर मौत

gmedianews24.com/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बारीडीह के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठे 20 से ज्यादा मवेशियों को कुचल दिया। हादसे में 17 गौवंशों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद गौसेवकों ने रतनपुर पुलिस को इसकी जानकारी दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, रतनपुर से पेंड्रा जाने वाले मार्ग पर नंदलाल पेट्रोल पंप के पास देर रात बड़ी संख्या में गाय, बैल और बछड़ों का झुंड सड़क पर बैठा था। इसी दौरान रतनपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने बिना ब्रेक लगाए मवेशियों को रौंद दिया। हादसे के बाद ड्राइवर वाहन समेत फरार हो गया।

Related Articles

Back to top button