[metaslider id="31163"]
Featuredदेश

केरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी फिलहाल टली, एक्टिविस्ट और नेताओं की कोशिशें रंग लाईं

gmedianews24.com/नई दिल्ली। यमन में हत्या के मामले में मौत की सजा पाने वाली केरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। मंगलवार को न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी कि निमिषा को 16 जुलाई को सजा-ए-मौत दी जानी थी, लेकिन अब उसकी सजा स्थगित कर दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टिविस्ट ग्रुप और प्रभावशाली धार्मिक नेताओं ने इस मामले में हस्तक्षेप किया, जिसके चलते यह फैसला लिया गया।

इससे पहले भारत सरकार और तमाम सामाजिक संगठनों की ओर से डिप्लोमैटिक स्तर पर कई कोशिशें की गईं ताकि निमिषा की जान बचाई जा सके। हालांकि, पीड़ित के परिवार ने अब तक न तो क्षमादान (माफी) और न ही ब्लड मनी (मुआवजा) स्वीकार करने पर कोई सहमति जताई है।

क्या है पूरा मामला?
केरल की रहने वाली 33 वर्षीय नर्स निमिषा प्रिया को यमन में एक व्यक्ति की हत्या का दोषी पाया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसने यह हत्या खुद पर लगातार हो रही प्रताड़ना से बचने के लिए की थी।

Related Articles

Back to top button