gmedianews24.com/कोरबा। जिले के दादर माध्यमिक शाला में शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां सातवीं कक्षा के एक छात्र ने अपने ही सहपाठी पर ब्लेड से हमला कर दिया। घटना सुबह स्कूल शुरू होने के करीब दो घंटे बाद रिसेस के दौरान हुई।
जानकारी के मुताबिक, सुबह 7:30 बजे स्कूल शुरू हुआ। करीब 9:35 बजे दोनों छात्र स्कूल के पास स्थित बांसबाड़ी नर्सरी में गए थे। इसी दौरान आपसी रंजिश के चलते एक छात्र ने दूसरे के गले और चेहरे पर धारदार ब्लेड से कई वार कर दिए। हमला करने के बाद आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया।
स्कूल के शिक्षक सुशील कुमार ने बताया कि दोनों छात्रों के बीच पहले से लड़ाई-झगड़े की बात सामने आ रही है। घटना के तुरंत बाद घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।