
gmedianews24.com/कर्नाटक। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को तीन बार से कांग्रेस के विधायक रहे एस.एन. सुब्बा रेड्डी के आवास पर छापेमारी की। ईडी को आशंका है कि सुब्बा रेड्डी ने जर्मनी, मलेशिया और हांगकांग समेत कई देशों में अवैध तरीके से संपत्ति खरीदी है।
ईडी की टीम ने उनके घर में कई घंटों तक तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान कुछ दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य जब्त किए जाने की खबर है।
इधर, छापेमारी के बाद कांग्रेस नेता सुब्बा रेड्डी ने इसे राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बताया। उन्होंने सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा, “मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। सरकार कितनी भी एजेंसियां भेज ले, सच सामने आकर रहेगा।”