
gmedianews24.com/कोरबा, 10 जुलाई 2025। जिले के बालको क्षेत्र में लगातार जलभराव की समस्या को लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गए हैं। शुक्रवार को पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता जयसिंह अग्रवाल ने जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और बालको प्रबंधन के साथ नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही पर कड़ा सवाल उठाया।
जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि जलभराव से सैकड़ों परिवारों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों को घर छोड़ने की नौबत आ रही है, लेकिन न कंपनी प्रबंधन कोई जिम्मेदारी ले रहा और न ही नगर पालिका समस्या के समाधान में गंभीर दिख रही है।
उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि पाली-सराईपाली खदान से बड़े पैमाने पर डीजल और कोयला चोरी हो रही है। इस गोरखधंधे में भाजपा नेताओं की मिलीभगत है और उनसे वसूली की जा रही है।
कांग्रेस के इन आरोपों पर भाजपा ने भी तीखा पलटवार किया। भाजपा नेता गोपाल मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में जिस तरह से रंगदारी और भ्रष्टाचार हुआ, वह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में हुए घोटालों के सबूत सामने आ चुके हैं, पूर्व कलेक्टर और पूर्व सचिव जेल की सलाखों के पीछे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि जांच आगे बढ़ने पर कई और कांग्रेस नेता भी जेल जाएंगे।