
gmedianews24.com/बलरामपुर, 10 जुलाई 2025। जिले में भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसते हुए आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी पटवारी महेंद्र कुजूर को ACB टीम ने शंकरगढ़ रेस्ट हाउस में 15 हजार रुपए की घूस लेते पकड़ा।
जानकारी के अनुसार, पटवारी महेंद्र कुजूर ने एक प्रार्थी से जमीन के सीमांकन के बदले 15 हजार रुपए की मांग की थी। इस पर प्रार्थी ने मामले की शिकायत ACB कार्यालय में दर्ज कराई। शिकायत की पुष्टि के बाद ACB ने पूरी योजना बनाकर कार्रवाई को अंजाम दिया।