मासिक शिवरात्रि 2026: मध्यरात्रि में करें महादेव की पूजा, शिव चालीसा पाठ से मिलते हैं शुभ फल

gmedianews24.com/नई दिल्ली। हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri 2026) मनाई जाती है। यह दिन भगवान शिव की आराधना के लिए अत्यंत शुभ माना गया है। मान्यता है कि इस दिन मध्यरात्रि में महादेव की विधिवत पूजा और व्रत करने से साधक की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, मासिक शिवरात्रि पर शिव चालीसा (Shiv Chalisa) का पाठ विशेष फलदायी होता है। श्रद्धालु इस दिन उपवास रखकर शिवलिंग का अभिषेक करते हैं और रात्रि जागरण कर शिव स्तुति करते हैं। माना जाता है कि शिव चालीसा के नियमित पाठ से संकट दूर होते हैं, रोग-शोक का नाश होता है और परिवार में मंगल कार्यों की प्राप्ति होती है।
पंडितों के अनुसार, मासिक शिवरात्रि पर धूप-दीप, बेलपत्र, दूध, जल और नैवेद्य अर्पित कर शिव चालीसा का पाठ करने से भगवान शंकर शीघ्र प्रसन्न होते हैं। विशेष रूप से जिन श्रद्धालुओं को संतान, धन, स्वास्थ्य या मानसिक शांति की कामना होती है, उनके लिए यह व्रत अत्यंत लाभकारी बताया गया है।
धार्मिक मान्यताओं में यह भी कहा गया है कि नियमपूर्वक शिव चालीसा का पाठ करने से जन्म-जन्मांतर के पापों का नाश होता है और अंत में शिवधाम की प्राप्ति होती है। मासिक शिवरात्रि पर श्रद्धा और भक्ति के साथ की गई पूजा से महादेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है।




