
gmedianews24.com//कोरबा। कोरबा जिले के सिंगापुर क्षेत्र में मंगलवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर की रसोई में गैस सिलेंडर के पीछे फन फैलाए जहरीले नाग को बैठे हुए देखा गया। अचानक सांप दिखाई देने से घर में मौजूद महिला अर्चना कंवर घबरा गईं और कुछ देर के लिए हक्की-बक्की रह गईं।
फन फैलाए सांप को देखकर यह साफ हो गया कि वह बेहद खतरनाक जहरीला नाग है। महिला ने तत्काल पड़ोसियों को सूचना दी, लेकिन कोई भी व्यक्ति इतने खतरनाक सांप को निकालने की हिम्मत नहीं कर पाया। इसके बाद वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम नोवा नेचर के सदस्य जितेंद्र सारथी को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही जितेंद्र सारथी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरी सावधानी व कुशलता के साथ नाग का सुरक्षित रेस्क्यू किया। विशेष उपकरणों की मदद से सांप को पकड़कर सुरक्षित थैले में रखा गया, जिसके बाद घर के सभी सदस्यों ने राहत की सांस ली।
रेस्क्यू के बाद पकड़े गए नाग को उसके प्राकृतिक आवास में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया। इस दौरान जितेंद्र सारथी ने लोगों से अपील की कि ऐसी स्थिति में घबराएं नहीं, सांप को नुकसान न पहुंचाएं और तुरंत वन विभाग की रेस्क्यू टीम को सूचना दें।




