
gmedianews24.com/नई दिल्ली। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के पास बुधवार सुबह एक भीषण रेल हादसा हो गया। बैंकॉक से उत्तरपूर्वी थाईलैंड जा रही एक यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई, जिससे कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, यह हादसा नाखोन रत्चासिमा प्रांत के सिखियो जिले में हुआ, जो बैंकॉक से लगभग 230 किलोमीटर उत्तरपूर्व में स्थित है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसा उस समय हुआ, जब एक निर्माणाधीन हाई-स्पीड रेल परियोजना पर काम कर रही क्रेन अचानक गिर गई और गुजरती ट्रेन के एक डिब्बे से टकरा गई। टक्कर के बाद ट्रेन पटरी से उतर गई।
स्थानीय पुलिस प्रमुख थचापोन चिन्नावोंग ने बताया कि हादसे में 22 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हादसे के बाद ट्रेन के कुछ हिस्सों में आग भी लग गई थी, हालांकि दमकल विभाग की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। पुलिस ने बताया कि आग बुझा दी गई है और राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है।
यह ट्रेन बैंकॉक से उबोन रत्चथानी प्रांत की ओर जा रही थी। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।




