
gmedianews24.com/कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र में एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। युवक ने पहले परफ्यूम पीया और उसके बाद घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कटघोरा निवासी विद्यासागर (28 वर्ष) पेशे से मिस्त्री था। उसकी शादी वर्ष 2025 में हुई थी और उसकी पत्नी इस समय सात माह की गर्भवती है। परिजनों के मुताबिक विद्यासागर की मानसिक स्थिति कुछ समय से सामान्य नहीं थी और वह अचानक अजीब व्यवहार करने लगता था। परिजनों ने जादू-टोना का संदेह भी जताया है।
बताया जा रहा है कि घटना से कुछ समय पहले विद्यासागर ने ऑनलाइन परफ्यूम मंगाया था। सोमवार 5 जनवरी को घर पहुंचने के बाद उसने अपने छोटे भाई से परफ्यूम मांगा। परफ्यूम लगाने के बाद वह उसे लेकर अपने कमरे में चला गया, जहां उसने कथित तौर पर परफ्यूम पी लिया और फिर फांसी लगा ली।
कुछ देर बाद जब परिजनों को शक हुआ और उन्होंने कमरे में जाकर देखा, तो विद्यासागर फांसी पर लटका मिला। आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
कटघोरा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में शोक का माहौल है।




