
gmedianews24.com/नई दिल्ली। भारत में अमेरिका के नए राजदूत सर्जियो गोर ने सोमवार को नई दिल्ली में पदभार संभाल लिया। अपने पहले बयान में उन्होंने कहा कि अमेरिका के लिए भारत से ज्यादा महत्वपूर्ण कोई देश नहीं है।
ट्रेड डील को लेकर गोर ने बताया कि मंगलवार को भारत और अमेरिका के अधिकारियों के बीच इस विषय पर फोन पर बातचीत होगी। उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोस्ती को “सच्ची दोस्ती” बताते हुए कहा कि असहमति के बावजूद दोनों देश हमेशा समाधान निकाल लेते हैं।
सर्जियो गोर ने उम्मीद जताई कि राष्ट्रपति ट्रम्प अगले एक से दो साल में भारत का दौरा कर सकते हैं। अपने पहले संबोधन की शुरुआत उन्होंने “नमस्ते” कहकर की और भारत को एक असाधारण राष्ट्र बताते हुए यहां राजदूत के रूप में काम करना गर्व की बात बताया।




