
gmedianews24.com/गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में आयोजित एक ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से अश्लील और अमर्यादित नृत्य किए जाने का मामला सामने आया है। इस कार्यक्रम के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
वायरल वीडियो में आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान डांसर्स द्वारा आपत्तिजनक नृत्य प्रस्तुत किया गया, जबकि मौके पर मौजूद SDM तुलसी दास मरकाम और कुछ पुलिसकर्मी कथित रूप से कार्यक्रम का आनंद लेते और पैसे लुटाते नजर आए। बताया जा रहा है कि कुछ पुलिसकर्मियों ने वीडियो भी बनाए।
मामला सामने आने के बाद गरियाबंद कलेक्टर भगवान सिंह उइके ने तत्काल कार्रवाई करते हुए SDM तुलसी दास मरकाम को पद से हटा दिया है। साथ ही पूरे प्रकरण की जांच के लिए जांच समिति गठित की गई है। समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए फाइल कमिश्नर को भेजी जाएगी।
वहीं एसपी वेदव्रत सिरमौर्य ने कार्यक्रम के दौरान अनुशासनहीनता और अशोभनीय आचरण के आरोप में कार्रवाई करते हुए देवभोग थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक डिलोचन रावटे, आरक्षक शुभम चौहान और आरक्षक जय कंसारी को निलंबित कर दिया है।
इसके अलावा बाल संरक्षण आयोग ने भी मामले का संज्ञान लिया है। आयोग ने निर्देश दिए हैं कि यह जांच की जाए कि कार्यक्रम में किसी नाबालिग या बच्चे की मौजूदगी तो नहीं थी, और इस संबंध में 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।




