[metaslider id="31163"]
Featuredदेश

जम्मू-कश्मीर: सीमा और LoC के पास ड्रोन की संदिग्ध गतिविधि, सुरक्षा बलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

gmedianews24.com/जम्मू-कश्मीर के सांबा, राजौरी और पुंछ जिलों में पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा और लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास रविवार शाम ड्रोन की संदिग्ध गतिविधि देखी गई। अलग-अलग इलाकों में करीब 5 ड्रोन नजर आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं।

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में तैनात जवानों ने शाम करीब 6.35 बजे गनिया-कलसियां गांव के ऊपर एक ड्रोन उड़ता हुआ देखा। इसके बाद जवानों ने मीडियम और लाइट मशीन गन से फायरिंग की, जिससे ड्रोन इलाके से बाहर चला गया।

इसी समय राजौरी के तेरियाथ क्षेत्र के खब्बर गांव में भी एक अन्य ड्रोन दिखाई दिया। यह ड्रोन कलाकोट के धर्मसाल गांव की दिशा से आया और आगे भरख की ओर बढ़ता नजर आया।

वहीं सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में चक बबरल गांव के ऊपर शाम करीब 7.15 बजे ड्रोन जैसी एक वस्तु कुछ मिनट तक मंडराती हुई देखी गई। इसके अलावा पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में शाम करीब 6.25 बजे तैन से टोपा की ओर जाती हुई ड्रोन जैसी एक और गतिविधि नजर आई।

ड्रोन की इन संदिग्ध गतिविधियों के बाद फॉरवर्ड इलाकों में सुरक्षा बलों ने व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पूरे क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले 9 जनवरी को सांबा में घगवाल के पालूरा गांव में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक ड्रोन द्वारा गिराई गई हथियारों की खेप बरामद की गई थी। इसमें 2 पिस्तौल, 3 मैगजीन, 16 जिंदा कारतूस और एक ग्रेनेड शामिल था। इस घटना के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां सीमा क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरत रही हैं

Related Articles

Back to top button