
gmedianews24.com/नई दिल्ली। भारतीय रेलवे यात्रियों को आधुनिक और तेज सुविधाएं देने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाने जा रहा है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि कोलकाता और गुवाहाटी के बीच पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 17 जनवरी से शुरू होगी। इस हाईटेक ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन से करेंगे।
रेल मंत्री के अनुसार, यह वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सप्ताह में 6 दिन हावड़ा जंक्शन और कामाख्या (गुवाहाटी) के बीच संचालित की जाएगी। स्लीपर सुविधा के साथ यह ट्रेन लंबी दूरी की यात्रा को और अधिक आरामदायक और समय की बचत वाली बनाएगी।
6 नई अमृत भारत एक्सप्रेस भी होंगी लॉन्च
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेलवे द्वारा 6 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी लॉन्च किया जाएगा। इन ट्रेनों की सेवाएं 17 और 18 जनवरी 2026 से यात्रियों को मिलना शुरू हो जाएंगी। अमृत भारत एक्सप्रेस को खासतौर पर मध्यम वर्ग और आम यात्रियों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिसमें बेहतर सुविधाएं और किफायती यात्रा का अनुभव मिलेगा।
2026 में रेलवे में बड़ा बदलाव
दिल्ली में आयोजित अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह में रेल मंत्री ने कहा कि वर्ष 2026 भारतीय रेलवे के लिए परिवर्तनकारी साल होगा। उन्होंने बताया कि रेलवे के संचालन, सुरक्षा, रखरखाव और यात्री सुविधाओं में सुधार के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाएगा।
रेल मंत्री के मुताबिक, AI की मदद से ट्रेनों की समयबद्धता, दुर्घटना रोकथाम, ट्रैक और कोच मेंटेनेंस जैसे क्षेत्रों में क्रांतिकारी सुधार किए जाएंगे। इससे न केवल यात्रियों की सुरक्षा बढ़ेगी, बल्कि रेलवे की कार्यक्षमता भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगी।




