
gmedianews24.com/मथुरा। मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद को विवादित ढांचा घोषित करने की मांग पर दायर याचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने साफ कहा कि मामले में पहले से ही मूल वाद विचाराधीन है, इसलिए याचिका पर अलग से कोई आदेश पारित करना उचित नहीं होगा।
गौरतलब है कि हिंदू पक्ष ने यह याचिका दाखिल कर मस्जिद को विवादित ढांचा घोषित करने की मांग की थी। इस पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद 23 मई को फैसला सुरक्षित रख लिया गया था।
कोर्ट ने कहा कि इस मुद्दे पर ट्रायल हाईकोर्ट में पहले से चल रहा है। अगर अभी किसी एक एप्लिकेशन पर मस्जिद को विवादित ढांचा घोषित कर दिया जाए, तो इससे मूल वाद पर भी असर पड़ेगा। इसलिए फिलहाल ऐसी कोई घोषणा नहीं की जा सकती।