[metaslider id="31163"]
Featuredछत्तीसगढ़

महिला एवं बाल विकास विभाग में घूसखोरी, ACB की कार्रवाई से मचा हड़कंप

gmedianews24.com/अंबिकापुर। महिला एवं बाल विकास विभाग में गुरुवार को भ्रष्टाचार का एक गंभीर मामला सामने आया है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विभाग के सहायक ग्रेड-2 गिरीश कुमार वारे को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से विभागीय अमले में हड़कंप मच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित योगेश कुमार सांडिल्य, जो दोकड़ा में भृत्य के पद पर पदस्थ हैं, का स्थानांतरण लोदाम किया गया था। आरोप है कि इस स्थानांतरण के एवज में सहायक ग्रेड-2 गिरीश कुमार वारे ने उनसे 80 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। दबाव में आकर पीड़ित पहले ही 30 हजार रुपये आरोपी को दे चुका था, लेकिन शेष राशि के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था।

पीड़ित योगेश कुमार सांडिल्य ने बताया कि जब उसने शेष रकम देने में असमर्थता जताई, तो आरोपी ने उसकी बाइक अपने कब्जे में रख ली। इस हरकत से वह मानसिक रूप से बेहद परेशान हो गया। अंततः मजबूर होकर उसने पूरे मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की।

शिकायत की प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद ACB की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया। गुरुवार को जैसे ही पीड़ित 40 हजार रुपये लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय पहुंचा और आरोपी को रकम सौंपी, पहले से तैनात ACB टीम ने तत्काल दबिश देकर आरोपी को रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया।

Related Articles

Back to top button