[metaslider id="31163"]
Featuredछत्तीसगढ़

कोरबा में कड़ाके की ठंड से युवक की मौत, यात्री प्रतीक्षालय में मिला अकड़ा हुआ शव

gmedianews24.com/कोरबा। जिले में कड़ाके की ठंड ने पहली जान ले ली है। दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत चाकाबुड़ा के समीप कसईपाली के सलिहापारा स्थित यात्री प्रतीक्षालय में 7 जनवरी की सुबह एक 55 वर्षीय युवक का अकड़ा हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सरईसिंगार निवासी हरप्रसाद भैना के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, जिले में न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। ठंड से मौत का यह जिले का पहला मामला बताया जा रहा है। सुबह ग्रामीणों ने प्रतीक्षालय में शव पड़ा देखा, जिसके बाद सरपंच उमा बाई मरकाम को सूचना दी गई। सरपंच द्वारा डायल 112 को जानकारी दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

जेब से मिले पर्स से हुई शिनाख्त
मामले की विवेचना कर रहे एएसआई खगेश राठौर ने बताया कि मृतक की जेब से मिले पर्स में नाम और पता लिखा हुआ था, जिससे उसकी पहचान हरप्रसाद भैना, निवासी सरईसिंगार के रूप में हुई। इसकी सूचना दीपका थाना और सरईसिंगार में भी भेजी गई, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और शिनाख्त की।

मर्ग कायम, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
पुलिस ने मौके पर पंचनामा कार्रवाई कर मर्ग कायम किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में ठंड से मौत की पुष्टि हुई है।

छठी कार्यक्रम से लौटते वक्त हुआ हादसा
परिजनों ने बताया कि हरप्रसाद भैना मंगलवार को कटघोरा के रलिया गांव में एक छठी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। रात में भोजन के बाद वे अपने घर सरईसिंगार लौटने के लिए निकले थे। लगभग 30 किलोमीटर की दूरी उन्हें पैदल तय करनी थी। करीब 14 किलोमीटर चलने के बाद वे चाकाबुड़ा के पास सलिहापारा पहुंचे, जहां थकान और देर रात होने के कारण प्रतीक्षालय में सो गए होंगे। इसी दौरान अत्यधिक ठंड लगने से उनकी मौत हो गई।

ठंड को लेकर डॉक्टरों की चेतावनी
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एमडी मेडिसिन डॉ. वेद ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में बुजुर्गों और कमजोर स्वास्थ्य वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button