[metaslider id="31163"]
Featuredछत्तीसगढ़

कोरबा पुलिस का नव वर्ष से पहले बड़ा कारनामाः 3 दिन में 152 आरोपी गिरफ्तार, 58 वारंटियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

gmedianews24.com/कोरबा। नववर्ष के पूर्व कोरबा पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन शांति” में तीसरे दिन भी 58 वारंटियों को गिरफ्तार किया। इनमें 17 स्थायी वारंटी शामिल हैं। इस प्रकार 3 दिनों में कुल 152 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।

पुलिस के अनुसार, ये सभी आरोपी न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के बावजूद लंबे समय से फरार थे। सतत निगरानी और योजनाबद्ध कार्रवाई के तहत विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को विधिवत न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

आज की कार्रवाई में मानिकपुर चौकी, थाना कोतवाली और राजगामार चौकी द्वारा क्रमशः 10, 6 और 5 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए। वहीं, थाना कोतवाली और मानिकपुर चौकी ने 5-5 स्थायी वारंट भी तामील किए।

कोरबा पुलिस ने स्पष्ट किया कि “ऑपरेशन शांति” का उद्देश्य जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखना और आम नागरिकों में विश्वास की भावना मजबूत करना है। असामाजिक तत्वों और फरार वारंटियों के खिलाफ यह विशेष अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button