
gmedianews24.com/कोरबा। ऊर्जाधानी कोरबा के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत इमली डुग्गू इलाके में नशेड़ियों के बढ़ते हौसलों ने दहशत का माहौल बना दिया है। यहां एक युवक को सिर्फ इसलिए बेरहमी से पीट दिया गया क्योंकि उसने घर के बाहर गाली-गलौज करने से मना किया था। हमलावरों ने युवक को उसके घर से खींचकर बाहर निकाला और बीच सड़क पर जानलेवा हमला कर दिया।
गाली-गलौज का विरोध बना हमले की वजह
पीड़ित संजय यादव के अनुसार, वह देर शाम काम से लौटकर घर पहुंचा था। घर के बाहर कुछ युवक नशे की हालत में अश्लील गालियां दे रहे थे। संजय ने शांति से उन्हें वहां से जाने और गाली-गलौज न करने को कहा, इसके बाद वह घर के अंदर चला गया। लेकिन नशे में धुत युवकों को यह बात नागवार गुजरी।
घर में घुसकर घसीटा, सरेराह की मारपीट
कुछ ही देर में 6 से अधिक युवक संजय के घर के गेट पर पहुंचे और जबरन उसे बाहर खींच लिया। आरोपियों ने सड़क पर पटककर उसके सिर, हाथ और सीने पर ताबड़तोड़ वार किए। पीड़ित का कहना है कि हमलावरों के पास चाकू भी थे, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। जब परिजन बीच-बचाव करने आए, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की।
इन आरोपियों पर लगा हमला करने का आरोप
पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि इस हमले में महेश, साहिल, बिट्टू, छोटू पांडे, विजय पांडे और उमेश सागर समेत अन्य युवक शामिल थे। गंभीर रूप से घायल संजय यादव को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
इलाके में दहशत, महिलाओं का निकलना मुश्किल
पीड़ित के भाई विजय यादव ने बताया कि आरोपी आदतन नशेड़ी हैं और नशे की गोलियों का सेवन करते हैं। शाम ढलते ही मोहल्ले में इनका आतंक शुरू हो जाता है। महिलाओं और बच्चों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है और आए दिन राहगीरों व स्थानीय लोगों के साथ बदतमीजी की जाती है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीड़ित परिवार की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही सभी हमलावरों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है। इलाके में बढ़ते नशे और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है।




