
gmedianews24.com/अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी एक बस 160 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिससे 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
यह दुर्घटना भिकियासैंण–रामनगर मार्ग पर शीलापानी (विनायक क्षेत्र) के पास सुबह करीब 8 बजे हुई। घटना स्थल भिकियासैंण से लगभग 4 किलोमीटर आगे बताया जा रहा है। दुर्घटनाग्रस्त बस द्वाराहाट–भिकियासैंण–बासोट होते हुए रामनगर जा रही थी।
अचानक ड्राइवर का बस से टूटा नियंत्रण
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, बस पहाड़ी मोड़ पर पहुंचते ही चालक का वाहन से नियंत्रण अचानक टूट गया, जिससे बस सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। बस के खाई में गिरते ही यात्रियों की चीख-पुकार मच गई।
पुलिस-प्रशासन और SDRF ने संभाला मोर्चा
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीमें पहुंच गईं। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है।
दुर्गम क्षेत्र बना राहत कार्य में बाधा
घटना स्थल दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। संकरी सड़क, गहरी खाई और पहाड़ी भू-भाग के चलते रेस्क्यू टीमों को घायलों तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।




