[metaslider id="31163"]
Featuredदेश

तीन करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी, एक साल में एक करोड़ बनेंगी ‘लखपति दीदी’

gmedianews24.com/लखनऊ। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार की योजना है कि तीन करोड़ महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों (SHG) से जोड़कर उन्हें स्थायी आजीविका के अवसर उपलब्ध कराए जाएं। इसके तहत एक वर्ष के भीतर एक करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ के रूप में तैयार करने की कार्ययोजना पर काम शुरू कर दिया गया है।

सरकार का उद्देश्य है कि महिलाएं केवल योजनाओं की लाभार्थी बनकर न रहें, बल्कि आर्थिक प्रगति की सक्रिय भागीदार बनें। इसी लक्ष्य के तहत कृषि और गैर-कृषि आधारित आजीविका मॉडलों को बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि ग्रामीण महिलाओं को नियमित और स्थायी आय के साधन मिल सकें।

यूपीएसआरएलएम के जरिए जुड़ेगी महिलाएं

यह योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (यूपीएसआरएलएम) के माध्यम से लागू की जा रही है। इसके तहत प्रशिक्षित टीमें गांव-गांव और घर-घर जाकर महिलाओं से संपर्क करेंगी और उन्हें स्वयं सहायता समूहों से जोड़ेंगी। इसके साथ ही महिलाओं की रुचि और क्षमता के अनुसार उन्हें आजीविका से जोड़ा जाएगा।

प्रशिक्षण, पूंजी और बाजार का सहयोग

महिलाओं को कृषि, पशुपालन, डेयरी, हस्तशिल्प, खाद्य प्रसंस्करण, सूक्ष्म उद्योग और सेवा क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अलावा उन्हें तत्काल पूंजी सहायता, तकनीकी सहयोग और मार्केट सपोर्ट भी उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि वे अपने उत्पादों को बाजार तक पहुंचा सकें और आय बढ़ा सकें।

Related Articles

Back to top button