[metaslider id="31163"]
Featuredinternationalदेश

अमेरिका में हवाई हादसा: न्यू जर्सी में हवा में टकराए दो हेलीकॉप्टर, एक पायलट की मौत, दूसरा गंभीर घायल

gmedianews24.com/नई दिल्ली/न्यू जर्सी। अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य से एक दर्दनाक हवाई हादसे की खबर सामने आई है। यहां हैमोंटन म्युनिसिपल एयरपोर्ट के ऊपर हवा में ही दो हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गए, जिससे एक पायलट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया है।

सुबह 11:25 बजे मिली हादसे की सूचना

हैमोंटन पुलिस प्रमुख केविन फ्रील ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 11:25 बजे विमान दुर्घटना की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद घटनास्थल का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक हेलीकॉप्टर तेज़ी से घूमता हुआ जमीन की ओर गिरता है।

हवा में हुई दो हेलीकॉप्टरों की टक्कर

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के अनुसार, यह टक्कर एनस्ट्रॉम F-28A हेलीकॉप्टर और एनस्ट्रॉम 280C हेलीकॉप्टर के बीच हुई। दोनों हेलीकॉप्टरों में केवल पायलट ही सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक पायलट की मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया हादसे का मंजर

हादसे वाली जगह के पास स्थित एक कैफे के मालिक सैल सिलिपिनो ने बताया कि दोनों पायलट उनके रेस्टोरेंट में नियमित रूप से आते थे और अक्सर साथ में नाश्ता किया करते थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने और वहां मौजूद अन्य लोगों ने हेलीकॉप्टरों को उड़ते हुए देखा, तभी अचानक एक हेलीकॉप्टर नीचे की ओर घूमने लगा और उसी दौरान दूसरा हेलीकॉप्टर भी असंतुलित होकर नीचे गिर गया।

जांच में जुटी एजेंसियां

हादसे के बाद FAA और अन्य संबंधित एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल टक्कर के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक तौर पर तकनीकी खराबी या मानवीय त्रुटि की आशंका जताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button