
gmedianews24.com/रेवाड़ी। दिल्ली–जयपुर हाईवे पर रविवार रात एक भीषण सड़क हादसे में एक ही गांव के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा ओढ़ी गांव के पास उस समय हुआ, जब रॉन्ग साइड से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने इको कार को जोरदार टक्कर मार दी। कार सवार युवक राजस्थान के सीकर स्थित खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए जा रहे थे।
मौके पर मची चीख-पुकार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ओढ़ी गांव के समीप सामने से आ रहे ट्रक ने अचानक इको कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।
मृतक और घायल युवक
जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के गांव कालाका निवासी करीब 30 वर्षीय पवन, 25 वर्षीय प्रवीण, विक्रम और एक अन्य साथी इको कार में सवार होकर खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए निकले थे। हादसे की सूचना मिलने पर बावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चारों घायलों को रेवाड़ी के अस्पताल पहुंचाया गया।
यहां डॉक्टरों ने पवन और प्रवीण को मृत घोषित कर दिया, जबकि विक्रम की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर किया गया है। चौथे युवक का इलाज रेवाड़ी में जारी है।
ट्रक चालक फरार, जांच में जुटी पुलिस
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के गांव में शोक की लहर है। वहीं पुलिस ने वाहन चालकों से रॉन्ग साइड और तेज रफ्तार से वाहन न चलाने की अपील करते हुए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की सलाह दी है।




