[metaslider id="31163"]
Featuredvastuज्ञान विज्ञान

Vastu Tips 2026: नए साल की शुरुआत में करें ये आसान उपाय, पूरे साल बनी रहेगी घर की सकारात्मक ऊर्जा

gmedianews24.com//नया साल 2026 हर कोई सुख-शांति और खुशहाली के साथ शुरू करना चाहता है। लोग चाहते हैं कि साल का पहला दिन जैसा बीते, वैसा ही पूरा साल अच्छा और मंगलमय रहे। वास्तु शास्त्र में नए साल के लिए कुछ खास उपाय बताए गए हैं, जिनकी मदद से घर की पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है और नकारात्मक शक्तियां घर से दूर रहती हैं।

2026 की शुरुआत में करें ये उपाय
वास्तु शास्त्र के अनुसार, नए साल के दिन सुबह स्नान करने के बाद पूजा करनी चाहिए। इसके बाद पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें। साथ ही घर के मुख्य द्वार पर किसी भी धातु का एक बर्तन रखें और उसमें पानी भरकर पूरे दिन वहीं रहने दें। मान्यता है कि इस उपाय से नए साल के मौके पर घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और वातावरण शुभ बना रहता है।

इन बातों का रखें विशेष ध्यान
नए साल के दिन घर का मुख्य द्वार साफ-सुथरा होना चाहिए। यहां बाहर के गंदे जूते-चप्पल न रखें और सुबह ही साफ-सफाई कर लें। पूजा के बाद घर के बाहर बंदनवार लगाना भी शुभ माना जाता है। इसके अलावा नए साल से 2–3 दिन पहले घर में रखा खराब या बेकार सामान बाहर निकाल देना चाहिए।
अगर घर में कोई घड़ी बंद पड़ी है तो उसकी मरम्मत करवा लें या फिर उसे हटा दें। वास्तु के अनुसार बंद घड़ी से वास्तु दोष उत्पन्न होता है, जिससे कई बार बनते काम भी अटक जाते हैं।

नए साल पर न करें ये गलतियां
नए साल के अवसर पर लोग अक्सर नए पौधे लगाते हैं, लेकिन इस दिन कांटेदार पौधे घर में नहीं लगाने चाहिए। गुलाब या कैक्टस जैसे पौधों से बचें। इसके बजाय तुलसी या मनी प्लांट जैसे शुभ पौधे लगाना बेहतर होता है। वहीं, अगर घर में टूटा हुआ कांच का शीशा रखा है तो उसे भी तुरंत बाहर निकाल देना चाहिए।

Related Articles

Back to top button