[metaslider id="31163"]
Featuredvastuख़बरें

मंगलवार को हनुमान जी की पूजा का महत्व: नाराज होने पर मिलते हैं ये संकेत, जानिए उन्हें प्रसन्न करने के उपाय

gmedianews24.com/नई दिल्ली। सनातन धर्म में मंगलवार का दिन पवनपुत्र हनुमान जी की पूजा-अर्चना के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। हनुमान जी को बल, बुद्धि और भक्ति का प्रतीक माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नियमित रूप से विधि-विधान से हनुमान जी की साधना करने से कठिन परिस्थितियों से लड़ने की शक्ति मिलती है और जीवन के संकट दूर होते हैं।

मान्यता है कि जब बजरंगबली नाराज होते हैं, तो इसके कुछ विशेष संकेत दिखाई देने लगते हैं, जिससे जीवन में समस्याएं बढ़ सकती हैं। ऐसे में हनुमान जी को प्रसन्न करने के उपाय करना लाभकारी माना जाता है।

हनुमान जी के नाराज होने के संकेत

  • यदि सपने में क्रोधित अवस्था में हनुमान जी के दर्शन हों, तो इसे उनके अप्रसन्न होने का संकेत माना जाता है। ऐसा सपना जीवन में दुख और बाधाओं की ओर इशारा करता है।

  • आर्थिक स्थिति का कमजोर होना भी हनुमान जी की नाराजगी का संकेत माना जाता है।

  • घर में लंबे समय से कलह, लड़ाई-झगड़े रहना और कार्यक्षेत्र में सफलता न मिलना भी बजरंगबली के अप्रसन्न होने के संकेत हो सकते हैं।

  • सपने में गुस्से में बंदर दिखना भी हनुमान जी की नाराजगी से जोड़ा जाता है।

हनुमान जी को ऐसे करें प्रसन्न

  • मंगलवार के दिन सुबह स्नान के बाद हनुमान जी की पूजा करें।

  • विधिपूर्वक हनुमान चालीसा, बजरंग बाण या सुंदरकांड का पाठ करें।

  • प्रभु को लाल सिंदूर और लाल चोला अर्पित करें।

  • पूजा के बाद प्रसाद का वितरण करें। धार्मिक मान्यता है कि इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और परिवार पर उनकी कृपा बनी रहती है।

  • सपने में बंदर दिखाई देने पर मंगलवार के दिन बंदर को फल या चने खिलाना शुभ माना जाता है।

मंगलवार को करें इन चीजों का दान

मंगलवार के दिन दान का विशेष महत्व बताया गया है। हनुमान जी की पूजा के बाद लाल वस्त्र, बूंदी के लड्डू, धन आदि का दान करना लाभकारी माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इससे आर्थिक स्थिति में सुधार, धन लाभ के योग बनते हैं और दरिद्रता से मुक्ति मिलती है।

Related Articles

Back to top button