[metaslider id="31163"]
Featuredvastuज्ञान विज्ञान

घर में कैंची रखने के नियम: गलत जगह रखने से हो सकता है नुकसान, जानिए वास्तु के अनुसार सही तरीका

gmedianews24.com/कैंची ऐसा घरेलू सामान है, जो लगभग हर घर में मौजूद होता है और रोजमर्रा के कई काम इसके बिना पूरे नहीं होते। लेकिन वास्तु शास्त्र में कैंची को लेकर कुछ खास नियम और सावधानियां बताई गई हैं। वास्तु सलाहकार आचार्य मुकुल रस्तोगी के अनुसार, अगर कैंची को घर में गलत तरीके या गलत जगह पर रखा जाए, तो इससे नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि कैंची को कहां और कैसे रखना चाहिए।

कैंची रखने से जुड़े वास्तु नियम

  • हमेशा छिपाकर रखें कैंची
    कैंची को घर में इस तरह रखें कि वह हर आने-जाने वाले को नजर न आए। कोशिश करें कि कैंची खुले तौर पर दिखाई न दे और हमेशा सुरक्षित जगह पर रखी हो।

  • कैंची उधार न दें
    वास्तु के अनुसार अगर कोई आपसे कैंची मांगने आए, तो उसे उधार देने से बचना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से घर की सकारात्मक ऊर्जा प्रभावित होती है।

  • रसोई में कैंची उल्टी रखें
    कई लोग सब्जी काटने के लिए रसोई में कैंची रखते हैं। ऐसी स्थिति में ध्यान रखें कि कैंची को सीधा नहीं, बल्कि उल्टा करके रखा जाए।

  • खुली कैंची न रखें
    जहां भी कैंची रखें, उसे खोलकर न रखें। खुली कैंची घर में तनाव और टकराव बढ़ा सकती है। कैंची को हमेशा बंद अवस्था में ही रखें।

  • देते समय रखें सावधानी
    अगर घर में ही किसी को कैंची देनी हो, तो उसे धार की ओर से न दें। हमेशा पीछे की ओर से पकड़कर ही दें।

  • बेडरूम में न रखें कैंची
    वास्तु मान्यताओं के अनुसार बेडरूम में कैंची रखना अशुभ माना जाता है। कहा जाता है कि इससे पति-पत्नी के रिश्तों में तनाव आ सकता है।

Related Articles

Back to top button