gmedianews24.com/रायपुर। प्रदेश में मानसून ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में मंगलवार सुबह से ही बादलों का डेरा बना हुआ था। दोपहर होते-होते मौसम ने करवट ली और राजधानी व आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक छत्तीसगढ़ के ज्यादातर हिस्सों में रुक-रुककर बारिश जारी रहने की संभावना जताई है।
मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों के भीतर कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, रायगढ़, सक्ती, सारंगढ़-भिलाईगढ़, कोरबा और जांजगीर-चांपा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर मूसलधार बारिश होने की आशंका है।
वहीं सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, गरियाबंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिलों में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है।