
gmedianews24.com/यरुशलम/तेहरान। ईरान और इजराइल के बीच जारी संघर्ष सातवें दिन और भी उग्र हो गया है। गुरुवार सुबह ईरान की ओर से इजराइल के चार प्रमुख शहरों पर मिसाइल हमले किए गए, जिसके जवाब में इजराइल ने भी आक्रामक रुख अपनाते हुए ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को ‘मॉडर्न हिटलर’ करार दिया।
इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने तीखा बयान देते हुए कहा,
“खामेनेई एक तानाशाह हैं। उन्होंने हमेशा अपने एजेंटों के ज़रिए इजराइल को खत्म करने की साजिश की है। ऐसे व्यक्ति को जीने का अधिकार नहीं होना चाहिए।”
मिसाइल हमलों से इजराइल में दहशत
ईरान ने गुरुवार को 30 मिसाइलें दागीं, जिनमें से 7 मिसाइलें तेल अवीव स्थित इजराइली स्टॉक एक्सचेंज, बीर्शेबा के एक अस्पताल और रमत गण व होलोन जैसे इलाकों में गिरीं। इन हमलों में 176 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इजराइल के डिफेंस सिस्टम ने कई मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। हमले के तुरंत बाद देशभर में सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया