gmedianews24.com/नई दिल्ली, 19 जून 2025। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय भाषाओं के महत्व और भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अंग्रेज़ी बोलने वालों को जल्द ही शर्म आने लगेगी, क्योंकि देश एक ऐसे समाज की ओर बढ़ रहा है जो अपनी भाषाओं, संस्कृति और मूल्यों पर गर्व करेगा।
अमित शाह पूर्व IAS अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री की आत्मकथा ‘मैं बूंद स्वयं, खुद सागर हूं’ के विमोचन समारोह में बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय भाषाओं की वर्तमान स्थिति और उनके उज्ज्वल भविष्य पर विस्तार से चर्चा की।