बार-बार टूट रही है मोबाइल की स्क्रीन? ज्योतिष के अनुसार हो सकता है बड़े बदलाव का संकेत

gmedianews24.com/नई दिल्ली। आज के समय में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। सुबह आंख खुलने से लेकर रात को सोने तक मोबाइल हमारे साथ रहता है। ऐसे में अगर मोबाइल हाथ से गिर जाए और उसकी स्क्रीन टूट जाए, तो हम इसे आमतौर पर एक सामान्य दुर्घटना मानकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन ज्योतिष शास्त्र इस घटना को सिर्फ इत्तेफाक नहीं मानता।
ज्योतिष के अनुसार, मोबाइल का बार-बार गिरना या उसकी स्क्रीन का टूटना आपके जीवन में आने वाली किसी बड़ी परेशानी या बदलाव का संकेत हो सकता है।
राहु ग्रह से जुड़ा है मोबाइल
ज्योतिष शास्त्र में बिजली और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का सीधा संबंध राहु ग्रह से माना गया है। चूंकि मोबाइल भी एक इलेक्ट्रॉनिक गैजेट है, इसलिए इसका प्रभाव भी राहु से जुड़ा होता है। अगर नया मोबाइल अचानक खराब होने लगे या उसकी स्क्रीन बार-बार टूट जाए, तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आपकी कुंडली में राहु की स्थिति कमजोर या अशुभ हो रही है। राहु को अचानक समस्याएं देने वाला मायावी ग्रह माना जाता है।
मोबाइल टूटने के अशुभ संकेत
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार मोबाइल का बार-बार टूटना कई तरह की परेशानियों की ओर इशारा करता है—
मानसिक तनाव:
राहु के अशुभ प्रभाव से व्यक्ति भ्रम और तनाव में आ सकता है। मोबाइल टूटना मानसिक अशांति बढ़ने का संकेत हो सकता है।
धन हानि:
मोबाइल की स्क्रीन बार-बार ठीक कराना खर्चीला होता है। यह अचानक बढ़ने वाले खर्चों और आर्थिक परेशानी का संकेत माना जाता है।
रिश्तों में तनाव:
मोबाइल संवाद का माध्यम है। इसका टूटना इस बात की ओर इशारा करता है कि रिश्तों में गलतफहमियां या वाद-विवाद बढ़ सकते हैं।
बचाव के लिए क्या करें उपाय?
अगर आपके साथ ऐसा बार-बार हो रहा है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। ज्योतिष में इसके लिए कुछ सरल उपाय बताए गए हैं—
-
राहु को शांत करें: शनिवार के दिन पक्षियों को दाना डालें या काले तिल का दान करें।
-
भगवान शिव की पूजा: ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का नियमित जाप करें।
-
मोबाइल का रखरखाव: टूटी हुई स्क्रीन वाला फोन इस्तेमाल न करें और उसे तुरंत ठीक करवाएं, क्योंकि इसे नकारात्मक ऊर्जा से जोड़कर देखा जाता है।




